
देहरादून। पौड़ी के बीरोंखाल में बारात की बस खाई में गिरी हैं। बस में करीब 50 लोगों के होने का सूचना है। हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीमें और पुलिस रेस्क्यू कार्य मे जुटी है। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां सीएम ने आपदा बचाव कार्य की जानकारी ली। इसके अलावा अफसरों को रेस्क्यू कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। पहले उत्तरकाशी में एवलांच आने से प्रशिक्षुओं का हादसा और देर शाम पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में बस दुर्घटना। दोनों घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं कमान संभाली। एनआईएम के हादसे को मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्र सरकार ने तत्काल रेस्क्यू का जिम्मा एयर फोर्स, आर्मी और आईटीबीपी को सौंप दिया। इधर, देर शाम बीरोंखाल में बारातियों से भरी एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां सीएम ने रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।