उत्तराखंडकानून को ठेंगाचिंताजनक

उत्तराखंड में बाज़ार बंद रख लोगों ने बेटी अंकिता के लिए मांगा इंसाफ, फांसी की सजा मांग रहे लोग

देहरादून। उत्तराखण्ड की बिटिया अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल, राज्य आंदोलनकारी संगठनों के अलावा तमाम सामाजिक संगठनों और कांग्रेस समेत कई विपक्ष दलों व ने आज उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। इस दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बाजार बंद रखे गए हैं वहीं लोग पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतर कर और अंकिता के लिए इंसाफ की मांग की।

प्रदेश के सबसे पुराने क्षेत्रीय दल और राज्य आंदोलन की अगवाई करने वाले उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं ने कई इलकों में रैली निकाली। जिन जगहों पर बाजार बंद नहीं थे वहां उन्होंने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया है। बंद में केवल बाजारों को शामिल किया गया है। इस दौरान केवल व्यापार या संगठनों के नेता ही नहीं बल्कि छात्र छात्राएं भी सड़कों पर उतरीं। श्रीनगर में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरकर दिवंगत अंकिता को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते रहे।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस दौरान जो कोई हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति और कानून व्यवस्था में सहयोग न करने वालों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने शांति पूर्वक बंद और अपनी बात रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button