देश-विदेशपरीक्षा परिणामशिक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का परीक्षा परिणाम किया जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

देहरादून। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, CUET UG रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 देखने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (CUET UG Result 2022) देख सकते हैं। बता दें कि लगभग 14 लाख छात्र CUET UG 2022 के पहले फेज में शामिल हुए थे, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 60 फीसद परीक्षा में उपस्थित हुए थे। CUET UG 2022 की परीक्षा में 19865 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। प्रवेश परीक्षा भारत के 547 शहरों और भारत के बाहर 13 देशों में आयोजित की गई थी। इनमें श्रीलंका, कतर, दोहा, इंडोनेशिया, नेपाल, मलेशिया, बहरीन, कुवैत, नाइजीरिया, ओमान, सऊदी अरब, शारजाह और सिंगापुर शामिल हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सभी राज्यों में से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 2,92,589 छात्र CUET के लिए उपस्थित हुए। वहीं दिल्ली में 1,86,405 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इसके बाद बिहार में 84,425 छात्र थे. इस बीच, मेघालय में 5,634 पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 583 ने परीक्षा दी। अंग्रेजी में परीक्षार्थियों की अधिकतम संख्या (8,236) है, जिसमें 100 प्रतिशत अंक हैं। इसके बाद राजनीति विज्ञान (2,065), बिजनेस स्टडीज (1,669), बायोलॉजी (1,324) और इकोनॉमिक्स में 1,188 परीक्षार्थी हैं।

रैंक के आधार पर होगा चयन
राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित होने के बाद एडमिशन के लिए आम तौर पर सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग आयोजित की जाती है, जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवारों का रैंक के आधार पर चयन किया जाता है और उन्हें एडमिशन दिया जाता है। छात्रों और अभिभावकों को यह बात पता होनी चाहिए कि यूजीसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के लिए इस तरह का कोई प्रावधान नहीं रखा है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहबाद यूनिवर्सिटी जैसी बड़ी 90 विश्वविद्यालय इस वर्ष सीयूईटी यूजी स्कोर के माध्यम से एडमिशन देंगी। इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर कई डीम्ड, प्राइवेट और स्टेट यूनिवर्सिटी भी शामिल है। छात्र जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है उन्हें अपने CUET Score के आधार पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। सभी यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स और कॉलेज के अनुसार अलग-अलग कटऑफ जारी किए जाएंगे। कटऑफ क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार उस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के योग्य होंगे। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट अनाउंसमेंट की तारीख से 90 दिनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट डाउनलोड करने होंगे और उसकी एक कॉपी अपने पास रखनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button