अपराधउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

हाकम सिंह गैंग ने धामपुर में कराया आयोग का पेपर लीक, एसटीएफ से पूछताछ में कही ये बातें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से पेपर लीक कराने में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाने वाले जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हाकम सिंह ने पूछताछ में बताया कि पेपर लीक करने में धामपुर उत्तरप्रदेश के कुछ लोगों की अहम भूमिका उनके साथ रही है। इसके अलावा नैटवाड़ इंटर कॉलेज के गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा भी हाकम गैंग का महत्वपूर्ण सदस्य था। अब एसटीएफ शिक्षक तनुज शर्मा और हाकम से हुई पूछताछ में धामपुर में पेपर लीक कराने वाले तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। जल्द इस मामले में एसटीएफ बड़ा खुलासा कर सकती है।

उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार समेत अब तक कुल 18 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2022 को थाना रायपुर पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था। विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर तनुज शर्मा को एसटीएफ टीम द्वारा गत दिवस गिरफ्तार किया गया था। तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका हाकम सिंह रावत पुत्र केदार सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जखोल की भूमिका प्रकाश में आई थी।विवेचना के दौरान हाकम सिंह रावत की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि हाकम सिंह रावत अपनी एक इनोवा से त्यूणी के रास्ते हिमाचल फरार हो रहा है इसकी सूचना तुरंत बॉर्डर पर नाकेबंदी करवाई गई एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से त्यूणी आराकोट मार्ग पर रुकवा दिया गया जिसे एसटीएफ टीम द्वारा अपने साथ पूछताछ के लिए देहरादून एसटीएफ कार्यालय लाया गया। गहन पूछताछ करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आज गिरफ्तार किया गया है। हाकम सिंह जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपनी पूछताछ में बताया गया कि वह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य जखोल एवं इससे पूर्व वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक ग्राम प्रधान लीवाड़ी रहा है। वर्ष 2021 का स्नातक स्तरीय प्रश्नपत्र को लीक करवाने में इसकी अहम भूमिका थी।

धामपुर में कराया लीक पेपर से अभ्यर्थियों को तैयारी

हाकम सिंह ने पूछताछ में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी है एवं उत्तर प्रदेश के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर यह प्रश्न पत्र याद करवाया था। गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा के घर पर भी करीब 20 से 22 लड़कों को यह प्रश्न पत्र परीक्षा से एक रात पहले भी याद करवाया गया था। हाकम सिंह रावत दि.4 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों को दो वाहनों में लेकर धामपुर गया था जिसमे गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा भी था। हाकम सिंह रावत की गहन पूछताछ में कुछ अन्य के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है।

एसटीएफ की अपील

एसटीएफ ने अपील की कि सभी ऐसे अभियार्थिओ को आगाह किया जाता है की जो अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है वो स्वम से सामने आकर बयान दर्ज कराया अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button