पेपर लीक गैंग का भंडाफोड़ करने वाली एसटीएफ टीम को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, इनको मिलेगा काम का इनाम
देहरादून। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की स्नातक परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करने वाली एसटीएफ टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इनाम देंगे। इस दौरान टीम लीडर एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह समेत चार दरोगाओं को विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा मेडल मिलेगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।इस मुकदमे में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए एसटीएफ को निर्देश दिए गए। एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 17 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी प्रकरण की जांच जारी है। सरकार ने टीम को अच्छे काम के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया। सरकार ने एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ) व उनकी टीम के सदस्यों उपनिरीक्षक- दिलवर सिंह, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार, विपिन बहुगुणा को ल मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर *विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति है। जिसके फलस्वरूप उक्त प्रकरण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर उनके द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।