देहरादून। उत्तरकाशी पुलिस नशे के खिलाफ सड़क से स्कूल और सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चला कर नशे के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अलावा लॉ एंड आर्डर के खिलाफ संचालित गतिविधियों पर भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
उत्तरकाशी शहर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज शहर के विभिन्न संगठन, जनप्रतिनिधियों, साधु संतों और आम नागरिकों से चर्चा कर अपनी कार्ययोजना से अवगत कराया। इस मौके पर मीडिया से भी बातचीत करते हुए प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए बृहद स्तर पर सुरागरसी पतारसी कर बेचने व खरीदने वालो को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।इसके अलावा गंगा किनारे बने घाटो पर किसी भी प्रकार का नशे करने व हुडदगं मचाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसमें प्रमुख घाट केदार घाट, जोशियाडा घाट, दोनो पुलो पर प्रत्येक दिन पुलिस की सक्रियता रहेगी। उत्तरकाशी मेन बाजर में दुपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध के सम्बन्ध में बाजार मण्डल के पदाधिकारियो से बैठक के उपरान्त पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध किया जायेगा।होटल /ढाबो में शराब परोसने तथा शराब बेचने वालो के विरुद्ध दण्डादमक कार्यवाही की जायेगी। नाबालिक द्वारा दुपहिया वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट रेस ड्राईविगं व शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बाहरी व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन हो, इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।स्कूलो कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थाओ में नशे ना करने के सम्बन्ध में बच्चो को जागरुक किया जायेगा। स्कूली बच्चो, नवयुवकों को सूल्फा, चरस, भांग न देने की अपील मन्दिर, घाटो पर रहने वाले साधू सन्तो से भी की गई है। इस सम्बन्ध में थाने में साधू सन्तो के साथ गोष्ठी भी आयोजित की गई है। उत्तरकाशी शहर को नशा मुक्त करना पुलिस का उद्देश्य रहेगा।