देहरादून। देश और दुनिया की पंसद ट्रस्ट टोयोटा की कार की बुकिंग अब चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव स्थल श्रीनगर के श्रीकोट से भी की जा सकती है। यहीं नहीं टोयोटा कंपनी की विभिन्न मॉडल की कार खरीदने के साथ ही यहां सर्विस सेंटर भी खुलने जा रहा है। ऐसे में लोग अपनी मनपंसद की टोयोटा कंपनी की विभिन्न कारों को यहां से खरीद सकते है। इसके लिए टोयोटा कंपनी ने श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में बुकिंग उत्सव काउंटर का विविधत उद्घाटन किया।
श्रीकोट में ट्रस्ट टोयोटा कंपनी के उत्सव काउंटर का उद्घाटन करते हुए गढ़वाल विवि के पर्यटन विभाग के डॉ. राकेश डियूडी ने कहा पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से गढ़वाल लोगों की पहली पंसद है, ऐसे में यहां नामचीन कंपनियों की शाखाएं खुलनी जरूरी है। उन्होंने ट्रस्ट टोयोटा कंपनी का उत्सव काउंटर खुलने पर कंपनी के प्रबन्धकों को बधाई दी। कहा कि टोयोटा कंपनी का यहां काउंटर खुलने से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। ट्रस्ट टोयोटा कंपनी के जनरल मैनेजर अमरदीप सिंह ने बताया कि कंपनी यहां ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करेगी। लोगों को देहरादून आने के बजाय गढ़वाल के श्रीकोट में ही सर्विस सेंटर की सुविधा मिलेगी ही साथ ही यहां से टोयोटा कंपनी के विभिन्न मॉडल कारों की खरीददारी भी कर सकेगे। उन्होंने टोयोटा कंपनी के कारों का पंसद करने वाले गढ़वाल भर के लोगों को से श्रीकोट कंपनी के काउंटर पर पहुंचकर अपनी कार बुक कराने की अपील की है। अमरदीप सिंह ने बताया कि ग्राहकों को यहां सभी सुविधा मिले इसके लिए हर प्रकार का स्टाफ तैनात किया गया है। इस मौके पर सेल्स मैनेजर रेबर खान ने बताया कि श्रीकोट में ट्रस्ट टोयोटा कंपनी का उत्सव काउंटर खुलने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को घर के पास ही सुविधा देना है। उन्होंने लोगों को कंपनी की सेवाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।