देहरादून। प्रेमनगर के बड़ोवाला रोड (चाय बगान चौराहा) आदि स्थानों पर पुलिस पिकेट बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं ने एसएसपी देहरादून से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने को भी सत्यापन की मांग की गई।
प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत चाय बगान चौराहे पर लोग लम्बे समय से पुलिस पिकेट की मांग कर रहे हैं। इससे उस क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जा सकेगा। क्योंकि विगत कई दिनों से लगातार इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे उक्त क्षेत्र के लोगों में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध नशा का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। यहां चोरी की कई घटनाएं भी हुई हैं जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है। रैश ड्राईविंग पर रोक लगाने की आवश्यकता है। आये दिन प्रेमनगर से विकासनगर रूट पर सड़क हादसे होते रहते हैं। युवाओं के एसएसपी से मांग की कि उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उक्त क्षेत्र में पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए। एसएसपी से मिलने वालों में युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सनी कुमार, कुनाल ग्रोवर, रविन्द्र खालसा आदि शामिल रहे।