Uttarakhandउत्तराखंडजिम्मेदारीदो टूक

नदी घाटी क्षेत्र के समग्र एवं संतुलित विकास को सुनिश्चित करना प्राधिकरण की जिम्मेदारी : नौटियाल

देहरादून। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण की 33वीं कार्यपालिका समिति की बैठक मंगलवार को सचिवालय स्थित वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रामसुन्दर नौटियाल ने की।

बैठक की शुरुआत में उपाध्यक्ष नौटियाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए प्राधिकरण के गठन, उद्देश्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का गठन टिहरी बांध के परिप्रेक्ष्य में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में किया गया है। इसका उद्देश्य नदी घाटी क्षेत्र के समग्र एवं संतुलित विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय योजना एवं महायोजना तैयार कर पर्यावरण संरक्षण, कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट, बांध से प्रभावित क्षेत्रों का समग्र विकास, पर्यटन गतिविधियों का विस्तार, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा, कृषि भूमि विस्तार, जल प्रदूषण एवं भू-क्षरण की रोकथाम जैसे कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही क्षेत्रीय जनसंख्या को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध कराना प्राधिकरण की प्राथमिकता है।
उपाध्यक्ष ने नदी घाटी क्षेत्र के समग्र एवं स्थायी विकास हेतु तैयार की जा रही महायोजना के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्राधिकरण की आय के संसाधन बढ़ाने के लिए नदी घाटी क्षेत्र में खनिज उपकर लगाए जाने संबंधी प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने तथा नदी घाटी क्षेत्र में राजा भगीरथ की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्राधिकरण की बैठकें नियमित अंतराल पर आयोजित की जाएं।
बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नीतिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी (वर्चुअल) उपस्थित रहे। इसके अलावा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर सचिव आवास श्री डॉ. अहमद इकबाल, अपर सचिव वित्त नवनीत पाण्डे, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल उत्तम सिंह चौहान, कमांडर दीपक खंडूरी, निदेशक यूटीडीबी पर्यटन, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक बालकराम बासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button