
देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से आज बड़ी खबर आई है। मंत्रालय ने देहरादून के विवादित स्कूल को सैनिक स्कूल बनाने की मान्यता निरस्त कर दी है। इसके अलावा देश के तीन और स्कूलों की मान्यता भी रद्द कर दी है। उत्तराखंड में अब सूची में दूसरे ग्रीन और ब्रॉउन फील्ड कैटेगिरी को मान्यता मिलेगी। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जल्द नई सैनिक स्कूल की मान्यता का आदेश जारी हो जाएगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने मार्च माह में देश के 27 निजी स्कूलों को पीपीपी मोड़ पर सैनिक स्कूल बनाने की मान्यता दी थी। इनमें दून के विवादित भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को भी रक्षा मंत्रालय ने मान्यता दे दी थी। विवादित स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता देने पर शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने सवाल उठाये थे। इस दौरान कहा गया कि भाऊवाला जीआरडी स्कूल में 2018 में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद संचालकों, स्टाफ और अन्य को कोर्ट से सजा और जेल हुई थी। इस पर स्कूल की मान्यता तक सीबीएसई ने रद्द कर दी थी। इस पूरे प्रकरण में आरोपी चार छात्रों समेत स्कूल निदेशक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, उनकी पत्नी और तत्कालीन प्रिंसिपल को फरवरी 2020 में सजा भी हो चुकी है। पिछले साल सीबीएसई ने दोबारा इस स्कूल की मान्यता बहाल कर दी। अब वहां दोबारा स्कूल सुचारु रूप से चल रहा है। इस प्रकरण को लेकर स्कूल काफी विवादित था। लेकिन सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता मिलने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों इस विवादित स्कूल को ही सैनिक स्कूल चलाने की मान्यता दी गई। जबकि, इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए गए थे।रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड के जीआरडी स्कूल समेत उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुल 4 स्कूलों की सैनिक स्कूल बनाने की मान्यता रद कर दी है। अब मंत्रालय इन स्कूलों के बाद आवेदन करने वाले ग्रीन और ब्रॉउन फील्ड के स्कूलों को मान्यता मिलेगी। इसके लिए जल्द नए आदेश होंगे।