Uttarakhandअपराधउत्तराखंडचिंताजनकपुलिस

दून के हयात सेंट्रिक होटल में शादी समारोह के दौरान आभूषण चोरी, पुलिस जांच तेज

देहरादून। राजपुर रोड स्थित हयात सेंट्रिक होटल में ठहरे एक परिवार के कमरे से सोने के आभूषण चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने चौकी जाखन (थाना राजपुर) में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आशीष कुकरेती, निवासी देवी रोड, पदमपुर कोटद्वार अपनी पत्नी व बेटे के साथ 3 दिसंबर को देहरादून पहुंचे थे। वे यहां चाचा की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे और हयात सेंट्रिक होटल के कमरे नंबर 304 में ठहरे थे।4 दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे हल्दी समारोह से लौटने के बाद आशीष की पत्नी अनामिका ने नथ, कंगन, मांगटीका आदि सोने के आभूषण एक पाउच में भरकर कमरे के बिस्तर पर रख दिए। उसी दौरान करीब 3:45 बजे होटल का हाउसकीपिंग कर्मचारी सफाई के लिए कमरे में आया। कुछ देर बाद रिश्तेदार संगीता तैयार होने के लिए बाहर चली गईं और कमरे में केवल आशीष तथा हाउसकीपिंग कर्मचारी मौजूद रहे। तहरीर के अनुसार, थकान के चलते आशीष कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गए और कर्मचारी लगभग 4:30 बजे कमरे से चला गया।रात करीब 8:30 बजे आशीष विवाह समारोह के लिए होटल से निकल गए। देर रात परिवार के वापस लौटने पर जब पाउच की जांच की गई तो वह गायब मिला। कमरे की तलाशी से भी आभूषणों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रात लगभग 2:30 बजे घटना की सूचना होटल प्रबंधन को दी गई और बाद में पीड़ित द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

होटल के महाप्रबंधक अजीत सिंह गांधी ने कहा कि हर कमरे में अतिथियों के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध होती है, जिसका उपयोग नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि हाउसकीपिंग स्टाफ के मौजूद रहने के दौरान विवाह समारोह से जुड़े 15–20 अन्य लोग भी कमरे में गए थे, और होटल ने पुलिस को जांच में पूरा सहयोग किया है।
सीसीटीवी फुटेज, होटल के रिकॉर्ड, व हाउसकीपिंग स्टाफ के घर तक की जांच पुलिस द्वारा की गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। होटल ने आगे भी सहयोग जारी रखने की बात कही है।

पुलिस का कहना है कि घटना के प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है। कमरे में प्रवेश रहे सभी व्यक्तियों की पहचान और मूवमेंट खंगाले जा रहे हैं तथा होटल स्टाफ से भी पूछताछ जारी है। चोरी गए आभूषणों की विस्तृत सूची पीड़ित से प्राप्त कर ली गई है।घटना ने देहरादून के प्रमुख होटलों में सुरक्षा व्यवस्था और गेस्ट सेल्फ-केयर के सवालों को फिर से सामने ला दिया है। पुलिस मामले को गंभीर मानते हुए सीसीटीवी, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और संदिग्ध लोगों की सूची के आधार पर आगे की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button