अपराधदेश-विदेश

करोड़ों के भ्रष्टाचार में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार, देहरादून से थे ये कनेक्शन

देहरादून। करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप में झारखंड सरकार की खनन सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आईएएस पूजा को मनरेगा फंड के कथित गबन से संबंधित धन शोधन रोकथाम मामले में गिरफ्तार किया। आईएएस पूजा सिंघल की पढ़ाई देहरादून से हुई है, ऐसे में पूजा का उत्तराखंड से भी कनेक्शन बताए जा रहे हैं।

झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया है। विशेष रूप से, सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को ईडी ने 7 मई को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने कुमार के परिसर से 19.31 करोड़ रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। ईडी ने पूजा, पति अभिषेक झा और अन्य के खिलाफ 6 मई को मुकदमा दर्ज कर झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद से सीए की गिरफ्तारी की थी। ईडी ने रांची स्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट को सीए के परिसरों में छापेमारी में गिरफ्तार किया, जिसमें 17 करोड़ रुपये जब्त किए गए।प्रवर्तन निदेशालय ने रांची, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, चंडीगढ़, सहरसा में छापेमारी की थी। पूजा सिंघल, झा और कुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान ईडी के रडार पर आए थे, जिसमें झारखंड सरकार में पूर्व कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को जांच एजेंसी ने 17 जून, 2020 को पश्चिम से गिरफ्तार किया था। बंगाल। ईडी ने सिन्हा के खिलाफ 1 अप्रैल, 2008 से 21 मार्च, 2011 तक कनिष्ठ अभियंता के रूप में काम करते हुए जनता के पैसे को कथित रूप से धोखा देने और अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर निवेश करने के लिए मामला दर्ज किए जाने के बाद सिन्हा के खिलाफ जांच शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button