Uttarakhandउत्तराखंडचुनाव प्रक्रियाजिम्मेदारी

उत्तरकाशी में जिला पत्रकार संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, सुनील थपलियाल बने अध्यक्ष,

देहरादून। पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, सुरेंद्र नौटियाल को महामंत्री और प्रकाश रांगड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया।

बुधवार को डुंडा में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और प्रमुख डुंडा राजदीप परमार ने संयुक्त रूप से किया।विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी धार्मिक, साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा है। गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे दो धामों की भूमि होने के साथ यह ट्रेकिंग और पर्वतारोहण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज जैसी योजनाओं से ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा मिल रही है, जिसमें मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं, जो जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा यदि मीडिया टीआरपी या सनसनी से ऊपर उठकर जनहित को प्राथमिकता दे, तो समाज में सशक्त सकारात्मक बदलाव संभव है।

ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने कहा कि पत्रकारों का अधिवेशन संवाद और एकता का मंच है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकार एक साथ मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार जनहित के मुद्दों को उठाने का साहस दिखाते हैं, जो सराहनीय है।अधिवेशन के दौरान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को “विशिष्ट सेवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और विधायक सुरेश चौहान ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। प्रताप पोखरियाल ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

संगठन के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने अधिवेशन में सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित जनपदों में कार्यरत पत्रकारों को जोखिम बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये का बीमा, 20 हजार रुपये पेंशन और स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिवार का सम्पूर्ण चिकित्सा खर्चा सरकार द्वारा वहन किए जाने की मांग की।

सीओ जनक सिंह पंवार, एलआईयू निरीक्षक दीपक रावत, मदन पैन्यूली, पृथ्वी दत्त नैथानी, बलवीर परमार, गंभीर पाल परमार, शिव सिंह थलवाल, राजेंद्र रांगड़, आशीष मिश्रा ‘नीलकमल’, महावीर सिंह, संदीप चौहान, वीरेंद्र नेगी, विनोद रावत, भगत सिंह राणा, रमा भट्ट, तिलक रमोला, जय प्रकाश राणा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button