उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर 20 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशुतोष त्रिपाठी, मेडिकल ऑफिसर एवं प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नैनीडांडा, को अदालीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर तैनात नर्सिंग अधिकारी (शिकायतकर्ता) से उनकी नियुक्ति उसी स्थान पर बनाए रखने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने आरोपी के आवास पर छापा मारकर उसकी चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ जारी है।
इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, मुख्यालय ने ट्रैप टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई शासकीय अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना निर्भीक होकर दें। संदेश स्पष्ट है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अब कोई रियायत नहीं!
📞 टोल फ्री नंबर : 1064
📱 WhatsApp हेल्पलाइन : 9456592300
