नवनियुक्त एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने ली अधिकारियों के साथ परिचयात्मक गोष्ठी, संवेदनशीलता और जन जुड़ाव को बताया प्राथमिकता

देहरादून। जनपद चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज (30 अक्टूबर 2025) जनपद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण परिचयात्मक एवं समीक्षा गोष्ठी आयोजित की।

बैठक में एसपी पंवार ने सभी अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र की संवेदनशील भौगोलिक परिस्थितियों, कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा पुलिसिंग से संबंधित चुनौतियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में उत्कृष्ट आचरण, जन-केंद्रित दृष्टिकोण और संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।एसपी पंवार ने निर्देश दिए कि फरियादियों के साथ हर स्तर पर शालीन, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करेगी। किसी भी फरियादी को निराशा या दुर्व्यवहार नहीं मिलना चाहिए। पुलिस ‘शक्ति’ है, लेकिन इसका उपयोग केवल सुरक्षा और सेवा के लिए होना चाहिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे पुलिस बल का मनोबल उच्च बना रहे। टीम भावना और आपसी समन्वय को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया।चूंकि चमोली एक पर्वतीय जिला है जहाँ सड़क दुर्घटनाएँ एक गंभीर चिंता का विषय हैं, एसपी पंवार ने सभी थाना प्रभारियों को दुर्घटना स्थलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने, राहत और बचाव कार्यों में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था और सफल आयोजन हेतु तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।एसपी चमोली ने कहा कि आने वाले समय में “जनता से जुड़ाव और संवेदनशीलता” चमोली पुलिस की पहचान होगी।
 
				