मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक, ‘स्वदेशी अपनाओ अभियान’ को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी और संगठन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “स्वदेशी अपनाओ अभियान” को जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जीएसटी दरों में कमी कर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस अभियान को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया टीम से आग्रह किया कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करें, ताकि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संदेश हर नागरिक तक पहुंचे।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक और व्यवस्थित रही। यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से नई हेलीकॉप्टर सेवा नीति (SOP) तैयार की गई है, जिससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की सुविधा, सुशासन और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा “विकसित उत्तराखंड” के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।