देहरादून में चला बुलडोज़र: ट्रांसपोर्ट नगर से अतिक्रमण हटाया, कई अवैध निर्माण सील

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सहारनपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के बाहर किए गए कब्जों को ध्वस्त किया गया, जबकि धौरण रोड, आईटी पार्क, राजपुर रोड और जमनिवाला क्षेत्र में नियम विरुद्ध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दुकानों के बाहर अतिक्रमण और अवैध संरचनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया के नेतृत्व में अभियान चलाकर करीब 15–20 दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोज़र की मदद से कई अवैध पक्के निर्माण और अस्थायी कब्जे तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस बल की मौजूदगी से अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।धौरण रोड: युग रियल एलएलपी (देवेश वयरानी) द्वारा बनाए गए 6 आवासीय भवनों पर सीलिंग।राजपुर रोड: नितिन माकिन द्वारा आईएएस कॉलोनी के पास किए जा रहे अवैध निर्माण सील।जमनिवाला क्षेत्र: संजेश कुमार यादव के अवैध निर्माण पर कार्रवाई।इस दौरान संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, उमेश वर्मा, सुपरवाइजर व पुलिस बल मौजूद रहे।