Uttarakhandअपराधउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

नशे के सौदागरों पर एएनटीएफ का बड़ा प्रहार, 45 लाख की हेरोइन सहित दो तस्कर दबोचे

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अंतर्गत कार्यरत एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना रायवाला पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 151 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।

मुख्यमंत्री के अभियान के तहत कार्रवाई

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य को “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” बनाने के संकल्प के तहत एसटीएफ लगातार नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन पर एएनटीएफ की टीम ने बीती रात थाना रायवाला क्षेत्र में दबिश दी। संयुक्त अभियान में पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से धर दबोचा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ,  नवनीत सिंह भुल्लर ने एक बार फिर प्रदेशवासियों से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान और तेज किया जाएगा।जनता से अपील की गई है कि यदि नशा तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो तत्काल निकटतम पुलिस थाने या एसटीएफ को सूचित करें।

 

गिरफ्तार तस्करों का परिचय

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई—ऐजाद खान, पुत्र नवाब खान, उम्र 30 वर्ष। मूल निवासी ग्राम सेमरा बनविनपुर, सहसवान, थाना मुजरिया, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश)। वर्तमान में आजाद कॉलोनी, थाना पटेलनगर, देहरादून में निवासरत। नूर आलम, पुत्र तमन्ना अली, उम्र 32 वर्ष। निवासी आर्यनगर पुल के पास, लेन नम्बर 04, डालनवाला, देहरादून।

बदायूं से जुड़ रहे तार

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे हेरोइन को जनपद बदायूं, उत्तर प्रदेश से लेकर आते थे। इसके बाद देहरादून और आसपास के इलाकों में इसे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे। तस्कर विशेष रूप से स्कूल-कॉलेज के छात्रों और नशे के आदी व्यक्तियों को टारगेट बनाते थे। अधिक मुनाफा कमाने के लालच में वे लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थे।

बरामदगी का विवरण

  • 151 ग्राम अवैध हेरोइन
  • अनुमानित कीमत: लगभग 45 लाख रुपय

एसटीएफ हेल्पलाइन नंबर:
0135-2656202, 9412029536

कार्रवाई में शामिल टीम

एसआई दीपक मैठाणी, एएसआई योगेंद्र चौहान, एचसी महेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, एचसी सौरभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button