उत्तराखंड: भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं का आंदोलन तेज, साजिश के आरोप

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों और पेपर लीक प्रकरण को लेकर बेरोजगार युवाओं का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे बेरोजगार संघ ने देर रात सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को कमजोर करने के लिए रणनीति के तहत साजिश रची जा रही है।
बेरोजगार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बॉबी पंवार ने परेड ग्राउंड के बाहर प्रेस वार्ता कर दावा किया कि सरकार की शह पर हरिद्वार और रुड़की से छात्रों को बसों में भरकर देहरादून लाया गया। इन छात्रों से मजबूरन प्रदर्शन कराया गया और उनसे परीक्षा रद्द न करने की मांग उठवाई गई।
बेरोजगार संघ का कहना है कि जब ये छात्र वापस लौट रहे थे, तो नेपाली फार्म पर पूछताछ में उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि उन्हें “शैक्षणिक भ्रमण” के नाम पर बुलाया गया था। संघ का दावा है कि इसके वीडियो सबूत भी उनके पास मौजूद हैं। इसी बीच, एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के सचिव शैलेष बगोली से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इशांत रौथाण के नेतृत्व में पहुँचे इस समूह ने कहा कि यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी रही। उनका कहना था कि प्रश्नपत्र की कुछ तस्वीरें वायरल होने से मात्र भ्रम फैला, जबकि परीक्षा में किसी तरह की धांधली नहीं हुई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि परीक्षा निरस्त न की जाए और शीघ्र परिणाम जारी किए जाएँ, ताकि मेहनती अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित न हो।
बेरोजगार संघ ने इस संगठन को “फर्जी संगठन” करार दिया और आरोप लगाया कि यह सरकार द्वारा खड़ा किया गया है ताकि असली आंदोलन को कमजोर किया जा सके। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।पेपर लीक और भर्ती घोटालों के खिलाफ संघर्षरत बेरोजगारों को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। मंगलवार को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड पहुँचकर युवाओं के आंदोलन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईस्टवाल, वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन पंत, रजनी कुकरेती, जिला महामंत्री दयानंद मनोरी, कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल और सुरेंद्र चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।फिलहाल, बेरोजगार संघ आंदोलन को और तेज करने की तैयारी में है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा यदि ठोस और भरोसेमंद कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन राज्यव्यापी स्वरूप ले सकता है।
