एमडीडीए का बड़ा अभियान: अवैध प्लॉटिंग और बहुमंज़िला निर्माणों पर गिरी गाज, कई भवन सील

देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ रविवार को हर्बटपुर, विकासनगर, डाकपत्थर और सेलाकुई क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान कई बहुमंज़िला व्यवसायिक भवनों को सील कर दिया गया, वहीं अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर प्राधिकरण ने साफ संदेश दिया कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में राहत नहीं मिलेगी।
200 से अधिक अवैध निर्माणों पर अब तक कार्रवाई
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अब तक 200 से अधिक अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग पर कार्रवाई हो चुकी है। प्राधिकरण क्षेत्र में नियम विरुद्ध निर्माण करने वालों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। “सुनियोजित विकास और जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो लोग नियमानुसार निर्माण कर रहे हैं, उनके हित सुरक्षित हैं, लेकिन अवैध निर्माण पर अभियान बिना किसी दबाव के आगे भी जारी रहेगा,” उन्होंने दो टूक कहा।
हर्बटपुर में ध्वस्तीकरण और सीलिंग
- एटनबाग, हर्बटपुर: प्रशांत द्वारा लगभग 5 बिघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
- हर्बटपुर: अमर सिंह का अवैध दो मंज़िला व्यवसायिक भवन सील।
विकासनगर और डाकपत्थर में सीलिंग
- मुख्य चकराता रोड, बाबूगढ़ (हेरिटेज वैडिंग प्वाइंट), विकासनगर: भरत सिंह नेगी का अवैध निर्माण सील।
- गुरुद्वारा चौक, विकासनगर: नीरज गुप्ता और मनोज कुमार द्वारा किए जा रहे निर्माण सील।
- तेलपुर मार्ग, दुर्गा मंदिर निकट, विकासनगर: रामशाह का अवैध व्यवसायिक निर्माण सील।
- जीवनगढ़, डाकपत्थर: रविंद्र चौहान, शाहिल और आशु द्वारा किए जा रहे व्यवसायिक निर्माणों पर कार्रवाई।
सेलाकुई में क्रीड़ा मैदान पर रोक
- बहादुरपुर रोड, सेलाकुई: सुनील थापा द्वारा 2.5 बिघा भूमि पर कॉलम निर्माण कर बनाए जा रहे क्रीड़ा मैदान पर सीलिंग।
संयुक्त टीम और पुलिस बल की मौजूदगी
कार्रवाई के दौरान एमडीडीए की संयुक्त टीम, सेक्टर सहायक अभिषेक भारद्वाज और पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
एमडीडीए का सख़्त संदेश
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। “शहरी विकास की गुणवत्ता और जनता की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता है,” एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा।