नशा तस्करों के लिए चमोली पुलिस का अलार्म, कर्णप्रयाग पुलिस ने 01 किलो 31 ग्राम चरस, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ आरोपी दबोचा

देहरादून। एसपी चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन एवं “नशामुक्त चमोली अभियान” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने एक युवक को 01 किलो 31 ग्राम चरस, ₹17,000/- नकद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत ₹2,05,000/- आंकी गई है।
घटना 18 सितंबर की है, जब वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम सिमली मोटर मार्ग पर जखेड यात्री शेड के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत दबोच लिया। युवक की पहचान जसपाल सिंह (35 वर्ष), निवासी ग्राम हिमनी, थाना थराली, चमोली के रूप में हुई। पुलिस जांच में युवक के बैग से चरस की गांठें, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद हुई। आरोपी ने स्वीकार किया कि यह रकम चरस बेचने से अर्जित की गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0–53/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। “नशा समाज और युवाओं के लिए घातक जहर है। नशा तस्करों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। चमोली पुलिस की यह जंग लगातार जारी रहेगी।”