Uttarakhandउत्तराखंडचुनाव प्रक्रियाजांच पूरीदावा
उत्तराखण्ड के 11 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दल निर्वाचन आयोग द्वारा डीलिस्ट

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड के 11 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (RUPPs) को डीलिस्ट करने का आदेश जारी किया है। शुक्रवार, 19 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार, इन दलों ने वर्ष 2019 से बीते 6 वर्षों में न तो लोकसभा और न ही विधानसभा चुनावों में कोई भागीदारी की।
निर्वाचन आयोग ने इन दलों को आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर अंतिम अपील का एक और अवसर प्रदान किया है। इससे पहले 9 अगस्त को पहले चरण में 6 दल डीलिस्ट किए गए थे। इस प्रकार अब तक दो चरणों में कुल 17 राजनीतिक दल डीलिस्ट हो चुके हैं।निर्वाचन आयोग का यह कदम गैर-सक्रिय राजनीतिक दलों को सूची से बाहर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
ये दल किए गए डीलिस्ट
- भारत कौमी दल – लाठरदेवा हुण, झबरेड़ा, हरिद्वार
- भारत परिवार पार्टी – करछा, ज्वालापुर, हरिद्वार
- भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी – भगत सिंह कॉलोनी, देहरादून
- भारतीय सम्राट सुभाष सेना – अजीतपुर, कनखल, हरिद्वार
- भारतीय अन्तोदय पार्टी – प्रीत विहार, निरंजनपुर, देहरादून
- भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी – आमवाला तल्ला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून
- गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट – चन्द्रबनी, मोहब्बेवाला, देहरादून
- पीपल्स पार्टी – सुभाष नगर, रुड़की, हरिद्वार
- प्रजातन्त्र पार्टी ऑफ इण्डिया – बम्बघेरा, रामनगर, नैनीताल
- सुराज सेवा दल – रमडी जसुआ, फतेहपुर, हल्द्वानी, नैनीताल
- उत्तराखण्ड जनशक्ति पार्टी – दूरदर्शन कार्यालय के पास, हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून