परिवहन विभाग पर लगाया स्कूल वैन चालकों के उत्पीड़न का आरोप

देहरादून। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन (रजि.) की विशेष बैठक आज रविवार को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने की। कहा कि परिवहन विभाग द्वारा हाल ही में स्कूली वाहनों में जीपीएस और सीसीटीवी लगाने का आदेश जारी किया गया है। गुप्ता ने कहा कि इन दोनों उपकरणों की स्थापना पर लगभग ₹10,000 का खर्च आता है, जो चालकों के लिए भारी आर्थिक बोझ है। विभाग ने बिना पर्याप्त समय दिए इस आदेश को लागू कर दिया, जो कि गलत है।
प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार युवा स्कूल वैन चलाकर अपना स्वरोजगार करता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पेट्रोल, मरम्मत, इंश्योरेंस, टैक्स और फिटनेस जैसे खर्चों के कारण चालकों की मासिक आय सीमित रहती है। एसोसिएशन के सदस्य उच्च न्यायालय और परिवहन विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार नियमों का पालन करते हुए रोजगार कर रहे हैं। गुप्ता ने याद दिलाया कि कोविड काल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल वैन चालकों की समस्याओं को समझते हुए छह माह तक प्रत्येक माह ₹2000 की आर्थिक सहायता दी थी, जिससे चालकों को बड़ी राहत मिली। उन्होंने कहा कि जहाँ मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं, वहीं परिवहन विभाग का रवैया संवेदहीन है।
जीपीएस और सीसीटीवी लगाने का फरमान
परिवहन विभाग द्वारा हाल ही में स्कूली वाहनों में जीपीएस और सीसीटीवी लगाने का आदेश जारी किया गया है। गुप्ता ने कहा कि इन दोनों उपकरणों की स्थापना पर लगभग ₹10,000 का खर्च आता है, जो चालकों के लिए भारी बोझ है। विभाग ने बिना पर्याप्त समय दिए इस आदेश को लागू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम केवल पीली स्कूल वैनों पर लागू किए जा रहे हैं, जबकि अन्य वाहन जो बच्चों का परिवहन कर रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे, उन पर विभाग ध्यान नहीं देता। यह बच्चों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है।
फिटनेस बंद, चालकों में रोष
गुप्ता ने बताया कि जिन वैनों में तत्काल जीपीएस और सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं, उनकी फिटनेस विभाग ने बंद कर दी है। यदि चालक बिना फिटनेस वाहन चलाते हैं तो उन पर चालान कर वाहन सीज कर दिए जाते हैं। इसे उन्होंने स्कूल वैन चालकों का उत्पीड़न बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन मजबूर होकर परिवहन विभाग का घेराव करेगी।बैठक में गगन ढींगरा, विपिन जोशी, पवन पासवान, सुमित कश्यप, अनूप देशराज, पवन मेहदीरत्ता, मुकेश कुमार, पवन कुमार, ओमकार भगवती, राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राकेश चौहान, किशन, लक्ष्मण, चन्द्र शेखर सहित अनेक स्कूल वैन चालक उपस्थित रहे।
