उत्तरकाशी में पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग इकाई यूनिट की स्थापना

देहरादून। विकास खंड भटवाड़ी, जनपद उत्तरकाशी के दिलसौड़ स्थित कालेश्वर महादेव स्वायत्त सहकारिता (सीएलएफ) में आज ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना के अंतर्गत जनपद की पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया। इस यूनिट का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) एस.एल. सेमवाल ने किया।
सीडीओ सेमवाल ने हर्बल चाय प्रोसेसिंग यूनिट की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीबकथॉर्न, तुलसी, बुरांश, गुलाब और ग्रीन टी जैसे जड़ी-बूटियों व फूलों से विभिन्न ब्लेंड्स के साथ हर्बल चाय तैयार कर रही हैं। इस चाय को हिलांस/हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के अंतर्गत बाजार में उतारा जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर सीडीओ ने महिलाओं के साथ बैठक भी की। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान-REAP परियोजना) और टीम द्वारा उद्यम कार्य-वृद्धि, उत्पाद की गुणवत्ता नियंत्रण तथा विपणन रणनीति की सराहना की। साथ ही उन्होंने एनआरएलएम के वित्तीय सहयोग से ग्राम संगठन स्तर पर कार्यालय स्थापना कर आजीविका बढ़ाने के प्रयासों को और तेज़ करने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक REAP कपिल उपाध्याय, जगबीर बिष्ट, अतुल नौटियाल, रजनीश सेमवाल, अर्जुन बगाड़ी सहित सीएलएफ का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
