उत्तराखंडपुलिस

देहरादून में महिला ऑप्टोमेट्रिस्ट का पैर कुचलने वाले 27 दिन से पुलिस की पकड़ से दूर

देहरादून। राजधानी पुलिस लूट और चोरी के आरोपियों को तो छोड़िए दिनदहाड़े रैश ड्राइविंग कर महिला का पैर कुचलने वालों को भी 27 दिन से गिरफ्तार नहीं कर पाई। हद तो यह है कि पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मौके पर मिले बैंड वॉच भी सबूत के तौर पर दी गई। लेकिन बाइक से रैश ड्राइविंग कर रहे युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। इधर, परिजनों ने जल्द मामले में गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई न करने पर डीजीपी और मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही।

प्रेमनगर सरकारी अस्पताल में तैनात महिला ऑप्टोमेट्रिस्ट (नेत्र फिजिशियन) सोनिया शर्मा 6 अप्रैल को स्कूटी से घर लौट रही थी। इस दौरान जीएमएस रोड औरा किचन के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए बाइक सोनिया के पैर के ऊपर चढ़ा दिया। इससे ऐड़ी से ऊपर सोनिया का पैर बाइक से पूरी तरह कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वहां से बाइक समेत फरार हो गए। आसपास के लोगों ने सोनिया को सिनर्जी अस्पताल ले गए। यहां से सोनिया की हालत गंभीर होने पर मैक्स अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की कोशिशें की, लेकिन स्थिति नाजुक रही। इस पर परिजन सोनिया को दिल्ली सर गंगा राम अस्पताल दिल्ली ले गए। जहां सोनिया का कई चरणों में ऑपरेशन हुआ। अभी भी सोनिया दिल्ली में इलाज करा रही है। सोनिया के पति अखिलेश शर्मा गांधी शताब्दी में नेत्र फिजिशियन हैं। अखिलेश ने बताया कि उनके द्वारा दून में रहते ही पुलिस को तहरीर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर युवकों का एक हैंड वॉच बैंड मिला। जिसमें किसी कॉलेज के मैसेज भी आ रखें हैं। यह नम्बर भी पुलिस को दिए गए। लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर से कमला पैलेस और आईएसबीटी तक कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी नहीं निकाल पाई। इस मामले में परिजनों ने वसंतविहार पुलिस से मामले गंभीरता से कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच कर रहे एसआई नरेंद्र ने बताया कि मामले में एसओजी से फोन नम्बर की जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने पर जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button