Uttarakhandआदेश संशोधितउत्तराखंड
देहरादून के स्कूलों में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार को छुट्टी, देर रात आदेश जारी

देहरादून। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस बार भी देर रात स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। इधर, इससे पहले नैनीताल, उत्तरकाशी के डीएम भी मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अवकाश घोषित कर चुके हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पर देहरादून के डीएम सविन बंसल ने रात 11:30 बजे स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। डीएम आदेश के मुताबिक कल सोमवार को सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस दौरान छात्र छात्रों के साथ ही शिक्षकों का भी अवकाश रहेगा।