Uttarakhandआपदाउत्तराखंडचिंताजनक

थराली में बादल फटा, तबाही का मंजर, एसडीएम आवास और तहसील परिसर में मलबा

देहरादून। प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार की आधी रात को चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। रात करीब एक बजे तेज बारिश के साथ आए पानी और मलबे ने एसडीएम आवास, तहसील परिसर और आसपास के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आपदा के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वाहन मलबे में दबे, सड़कें बनीं तालाब

भारी मलबे के कारण तहसील परिसर में खड़े कई वाहन पूरी तरह दब गए। एसडीएम आवास में भी मलबा भर गया है। तेज बहाव से आवासीय भवनों की दीवारें टूट गईं और कई सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं।

सागवाड़ा गांव में युवती लापता

कस्बे से लगे सागवाड़ा गांव में एक युवती के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

तीन स्थानों पर बादल फटा

ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10 से 12 फीट तक मलबा भर गया है। वहीं थराली बाजार से लगभग 20 से 40 मीटर पहले की कई दुकानें बह गई हैं।

विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद

जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थराली तहसील के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार मौके पर डटी हुई हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button