धर्मपुर क्षेत्र में बदहाल सड़कों को लेकर महिला कांग्रेसियों ने लोनिवि दफ्तर में जड़े ताले

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों, टूटी नालियों और ओवरफ्लो सीवर की समस्या को लेकर शुक्रवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की और जमकर नारेबाजी की।
रौतेला ने कहा कि ब्राह्मणवाला, दून यूनिवर्सिटी मार्ग, बंजारावाला, मथुरावाला, केदारपुर, दीपनगर और आईएसबीटी की आंतरिक सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वे गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आमजन का जीवन संकट में है। वहीं, टूटी नालियां और ओवरफ्लो सीवर से जलभराव, गंदगी और बदबू की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक और विभाग ने क्षेत्र की सड़क और नालियों की सुध तक नहीं ली। “जहां काम हुआ भी है, वह निम्नस्तरीय और गुणवत्ताहीन है। यह न सिर्फ विकास की विफलता है, बल्कि जनता की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी,” रौतेला ने चेतावनी दी।