एमडीडीए ने आढ़त बाजार परियोजना के लिए पूरी कर ली 60 प्रतिशत प्लॉटिंग

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्माणाधीन आढ़त बाजार परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा उपाध्यक्ष को कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई।
आढ़त बाजार परियोजना के अंतर्गत 60 प्रतिशत प्लॉटिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष प्लॉटिंग कार्य, एसटीपी तथा पार्किंग का निर्माण आगामी एक माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही HUDCO से लिए जाने वाले ऋण की स्वीकृति हेतु प्रक्रियात्मक कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण की जाए। उपाध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिए कि सभी भू-खण्डों हेतु कंट्रोल डिजाइन तैयार किए जाएं ताकि आढ़त बाजार की समस्त दुकानों में एकरूपता सुनिश्चित की जा सके।
उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात लाभार्थियों को आवंटन से पूर्व एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए, जिसमें सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करते हुए अगस्त माह तक लाभार्थियों को भू-खण्डों का आवंटन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियंता एस.सी.एस. राणा, लेखपाल नजीर अहमद, वास्तुविद प्रशान्त नौटियाल तथा निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।