उत्तराखंड में सीनियर आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, ये बता रहे कारण

देहरादून। उत्तराखंड की 2015 की बैच की आईपीएस अफसर रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को डीजीपी और मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है। उनके इस्तीफे के कारण राज्य के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। इधर, रचिता का इस्तीफा पर सरकार जल्द उचित निर्णय लेकर इस्तीफा स्वीकृति को केंद्र में राष्ट्रपति को भेज सकती है। इस्तीफे पर अंतिम निर्णय राष्ट्रपति लेंगी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस रचिता जुयाल ने अचानक शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी दीपम सेठ को अपने परिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा सौंपने की बात कही। इस दौरान रचिता ने अपना लिखित इस्तीफा भी डीजीपी को सौंपा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि रचिता ने राज्य के मुख्य सचिव को भी अपना इस्तीफा सौंपा है। रचिता इन दिनों एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थी। उन्होंने पुलिस दरोगा, ट्रेजरी अफसर,पटवारी समेत कई बड़े ट्रैप कर भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा दिया था। इससे उनकी चर्चाएं सब जगह चल रही थी. लेकिन अचानक इस्तीफे से राज्य पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।