उत्तराखंड के सबसे बड़े बार एसोसिएशन देहरादून में मनमोहन कंडवाल दसवें बार अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन देहरादून के वार्षिक चुनाव में एडवोकेट मनमोहन कंडवाल 10वें बार फिर अध्यक्ष चुने गए। जबकि एडवोकेट राजवीर सिंह बिष्ट लगातार तीसरी बार महासचिव चुने गए। इधर, बार चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर में ग़ुलाल उड़ाकर जश्न मनाया।
बार एसोसिएशन देहरादून में विभिन्न पदों पर हुए चुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना संपन्न हो गई है। इस दौरान बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट मनमोहन कंडवाल और महासचिव की पद पर लगातार तीसरी बार एडवोकेट राजवीर सिंह बिष्ट निर्वाचित हुए हैं। एडवोकेट मनमोहन कंडवाल बार एसोसिएशन में दसवें बार अध्यक्ष बने हैं। इस दौरान विजेता प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर में गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया है। बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष पद (सामान्य पद)पर भानु प्रताप सिसौदिया, उपाध्यक्ष(महिला आरक्षित) सीमा चड्ढा, सह-सचिव कपिल अरोड़ा, पुस्तकालय अध्यक्ष सुभाष परमार, कोषाध्यक्ष/संप्रेषण ललित भंडारी (निर्विरोध), 10+ कार्यकारणी सदस्य दीपक त्यागी, 7+ कार्यकारणी सदस्य, 5+ कार्यकारणी सदस्य अविष्कार रावत, 3+ कार्यकारणी सदस्य रमन शर्मा, 3+ कार्यकारणी सदस्य (महिला आरक्षित) आरती रावत निर्वाचित हुई है।