उत्तराखंड में आईएएस बंशीधर तिवारी को फिर मिली डीजी शिक्षा की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को एक बार फिर से महानिदेशक (डीजी) शिक्षा का अहम दायित्व दिया गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक डीजी शिक्षा आईएएस अधिकारी झरना कमठान कुछ दिन के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (लवासना) मसूरी में प्रशिक्षण के लिए चयनित हुई है। इससे डीजी शिक्षा का महत्वपूर्ण पद रिक्त हो गया है। शासन ने आज आईएएस बंशीधर तिवारी को कमठान की वापसी तक डीजी के पद पर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। वह, वर्तमान में अपर सचिव, महानिदेशक सूचना, उपाध्यक्ष एमडीडीए की जिम्मेदारी के साथ साथ डीजी शिक्षा की भी जिम्मेदारी देखेंगे। गौरतलब है कि डीजी तिवारी सरकार के काबिल अफसरों में शुमार है। वह विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता से काम करने में सक्षम भूमिका निभाते हैं। ख़ासकर राज्य में कई बड़े आयोजनों में सरकार उन पर भरोसा जताती आई है और उन्होंने इस भरोसे को कायम भी रखा। इससे पूर्व भी बंशीधर तिवारी के पास शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी थी।