उत्तराखंडपुलिस

उत्तराखंड में समन तामील करने जा रहे पुलिस सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

देहरादून। पुलिस कार्यालय चमोली, समन सेल में कार्यरत सिपाही अनिल चौधरी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। अनिल चमोली से किसी मुकदमे में समन तामील कराने जा रहा था। हादसे पर उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने गहरा दुख जताया है। गोपेश्वर में जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल चौधरी निवासी ग्राम- बालेकी पो0 इकबालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार जो कार सरकार/समन तामिल ड्यूटी हेतु गैर जनपद/गैर प्रान्त रवाना थे। दिनांक 10/04/2022 को समन तामिल करते हुए बाजपुर उधमसिंहनगर से बिजनौर जा रहे थे, अचानक मंडावली बिजनौर के पास उनकी मोटर साईकिल फिसलने से उनकी मृत्यु हो गयी। एसपी चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि आरक्षी काफी मृदु भाषी व सरल स्वभाव के थे तथा अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा तत्पर रहते थे।आरक्षी के निधन पर जनपद पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। जनपद चमोली पुलिस उक्त आरक्षी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button