उत्तराखंड में नशे के सौदागर को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा, अस्पताल भर्ती

देहरादून। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास 140 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा लगातार नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाना नानकमत्ता क्षेत्र से 140 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर को पुलिस मुठभेड के पश्चात गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड में नशा तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता के दोनों पैरों में गोली लगी है। एसएसपी ने सरकारी अस्पताल जाकर आरोपी से पूछताछ की है। साथ ही गैंग के बारे में जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच लाख रुपए है। एसएसपी ने कहा कि आरोपी आदतन नशा तस्कर है अभियुक्त, पूर्व में स्मैक तस्करी में थाना सितारगंज से और वन तस्करी में थाना नानकमत्ता से जेल जा चुका है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त कुलविंदर सिंह उर्फ किंदूं से 140 ग्राम स्मैक सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।