Uttarakhandउत्तराखंडदो टूकपुलिस

क्रिसमसडे पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे एसएसपी

देहरादून। क्रिसमसडे के अवसर पर दून पुलिस की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी दून खुद मैदान में उतरे हैं। एसएसपी ने थाना क्षेत्रों में चेकिंग और ड्यूटी पाइंटों का किया आकस्मिक निरीक्षण। पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा प्रत्येक ड्यूटी पॉइंट पर पुलिस को किया गया ब्रीफ। क्रिसमसडे, विंटर कार्निवल व न्यू ईयर के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में जनता की सुविधा, सुरक्षा व सुगम यातायात हेतु लगाई गई है सभी स्थानों पर ड्यूटियां।

क्रिसमस, विंटर कार्निवल एवं न्यू ईयर के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी अधिनस्थों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार गश्त, चैकिंग एवं यातायात व्यवस्था में ड्यूटीरत कर्मियों को ब्रीफ़ करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश देने तथा समय समय पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनाँक : 25-12-24 को क्रिसमस डे के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मोर्चा संभालते हुए जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों विभिन्न ड्यूटी पॉइंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पॉइंट पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपद में क्रिसमस डे विंटर कार्निवल व न्यू ईयर की सेलिब्रेशन के लिए जनता व पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल फोन तो अप नियुक्त किया गया है सभी प्वाइंटों पर स्वयं पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों द्वारा नियुक्त पुलिस बल को लगातार ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं, पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग भी की जा रही है।

इनकी लगाई गई ड्यूटी

क्रिसमस, विंटर कार्निवाल एंव नव वर्ष 2025 में शान्ति, कानून एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त पुलिस बल का विवरण:01: निरीक्षक: 10,  निरीक्षक यातायात: 03, : उ0नि0/म0उ0नि0: 67,  उ0नि0यातायात: 12,: अ0उ0नि0: 60, : हे0कां0 254,  कां0: 245, : हे0कां0 यातायात: 36, : म0कां0: 39, : पीएसी: 02-01-01, : हॉक: 09, फायर टेण्डर: 07, : क्रेन: 07 की व्यवस्था की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button