Uncategorizedउत्तराखंडजागरूकताजिम्मेदारीसरकार का फैसला

राज्य स्थापना दिवस से पहले उत्तरकाशी जिले को मुख्यमंत्री धामी की बड़ी सौगात

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर भव्य स्वागत हुआ। राज्य सरकार द्वारा गुरूवार 7 नवंबर से देहरादून से उत्तरकाशी के लिए प्रारंभ की जा रही हेली सेवा इसी हेलीपैड से संचालित होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के जोशियाड़ा हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर जिले को बड़ी सौगात दी है। हालांकि, गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी जोशियाड़ा के लिए दून (सहस्रधारा) से विधिवत हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। लेकिन आज मुख्यमंत्री धामी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के साथ सेवा का औपचारिक आगाज हो गया है। इस सेवा के शुरू होने से उत्तरकाशी शहर के अलावा भटवाड़ी, डुंडा ब्लॉक और गंगोत्री धाम पर आने वाले तीर्थयात्री सीधे हेलीकॉप्टर सेवा से आवाजाही कर सकेंगे। जबकि आपदा, इमरजेंसी मेडिकल सेवा समेत अन्य समय में यह हेलीपैड जनपद वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ आधे जिले यानी गंगा घाटी को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक जिले में दून चिन्यालीसौड़ तक हेलीकॉप्टर सेवा चल रही थी। लेकिन यहां से शहर करीब 35 से 40 किमी दूर होने के कारण, इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसे लेकर स्थानीय लोग लम्बे समय से जोशियाड़ा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग उठा रहे थे।उत्तरकाशी भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर उतरते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान सहित जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित ग्रामीण महिलाओं सहित आम नागरिकों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं भेंट कर तथा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने आज उत्तरकाशी में आयोजित एक बैठक में देहरादून से उत्तरकाशी के लिए गुरूवार से हेलीसेवा प्रारंभ किए जाने की जानकारी देते हुए जनपदवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेली सेवा के प्रारंभ होने से जनपदवासियों को काफी सुविधा होगी तथा पर्यटन एवं तीर्थाटन को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button