उत्तराखंड सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया बड़ा निर्णय, 15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में कथित सहकारी बैंक भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। इधर, सहकारी बैंक में हुई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में न केवल लेनदेन का आरोप है बल्कि भाई-भतीजे वाद भी चला है। सूत्रों का कहना है कि नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों में बैंक में काम करने वालों के रिश्तेदार हैं। गंभीरता से जांच हुई तो बड़े घपले का खुलासा होगा।
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार पूरे एक्शन में नज़र आ रही है। पिछले दिनों उत्तराखंड सहकारी बैंक देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल आदि में हुए कथित चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इस कमेटी को जाँच के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सरकार गठन के दूसरे दिन ही पारदर्शी सरकार के स्पष्ट संदेश के साथ काम शुरू किया है। जिसके बाद लगातार जिन भी विभाग में घपला होने जा रहे हैं वहां या तो विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है या फिर अनियमितताओं की जांच की जा रही है।