Uttarakhandअपराधआबकारी विभागउत्तराखंडगाज गिरी

डीएम ने 20 रुपये ठगने वालों पर क्यों ठोक दिया लाखों का जुर्माना, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। डीएम सविन बंसल ने शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत पर बुधवार को राजधानी के अंग्रेजी शराब की दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान ग्राहक बनकर गए डीएम को भी राजपुर रोड स्थित दुकान के सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा ठग लिए। यही नहीं डीएम के निर्देश पर शहर की अन्य दुकानों में हुई छापेमारी में भी अफसरों को ओवर रेटिंग, रेट लिस्ट चस्पा न होने जैसी कई गड़बड़ी पकड़ में आई। मामले को गंभीरता से लिखते हुए डीएम ने चार दुकानों पर करीब ढ़ाई लाख का जुर्माना ठोक डाला। जबकि आगे सुधार न होने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दे दी है।

राजधानी देहरादून के नए डीएम सविन बंसल कार्यभार ग्रहण करने के 16 दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटे हैं। डीएम ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले कलक्ट्रेट भवन का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इन दौरान कई माह से फरियादी बनकर पेंशन लगाने कलक्ट्रेट आ रही महिला की पेंशन दो दिन में लगवा दी। डीएम ने आम लोगों से जुड़ी स्वास्थ्य सेवा को देखने सरकारी अस्पताल कोरोनेशन पहुंचे। जहां डीएम ने लाइन में लगकर पर्ची बनाई और अन्य व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद डीएम नगर निगम में वर्षों से चल रही कूड़ा व्यवस्था को बदलकर मनमानी का बड़ा संदेश दिया। डीएम यहीं नहीं रुके और तहसील भवन की अव्यवस्थाओं को देखने पहुंच गए। लिफ्ट से लेकर सफाई व्यवस्था और स्टाफ की लेटलतीफी , मनमानी पर बड़ी कार्रवाई की गई। डीएम सविन ने शहर में लाइलाज हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था जांचने को एसएसपी अजय सिंह के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर करीब 12 किमी तक ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाएं देखी। एक के बाद एक कार्रवाई पर डीएम सविन बंसल बुधवार को स्वयं वाहन चलाकर शराब के ठेके पर पहुंचे गए। यहां डीएम को पहले तो भीड़ से दो-चार होना पड़ा, फिर ग्राहकों के प्रति सेल्स मैन के व्यवहार से रूबरू होना पड़ा। डीएम जैसे ही शराब की बोतल मैकडॉल्स मांगने लगे सेल्समैन ने पहले तो अनसुना कर दिया। लेकिन डीएम ने दुबारा मांगी तो सेल्समैन ने रौब के साथ 660 रुपए मांग लिए। डीएम ने भी जेब से चुपचाप रकम निकाली और दे दी। इस दौरान जब डीएम ने बोतल पर रेट देखा तो वह दंग रह गए। जैसे ही डीएम ने  20 रुपए ज्यादा लेने की बात कही तो सेल्समैन की आकड़ पूरी रही। लेकिन इस बीच पीछे से डीएम का स्टाफ पहुंचा तो ठेके में हड़कंप मच गया। सभी सेल्समैन की बातचीत और व्यवहार ही बदल गया। इसके बाद डीएम दुकान के अंदर गए तो वहां रेट लिस्ट न होने, ग्राहकों को बिल न देने, स्टॉक रजिस्टर में मनमानी जैसी गड़बड़ी सामने आई। इधर, डीएम के छापे की जानकारी मिलते ही आबकारी अमला भी हरकत में आया और दून की कई शराब की दुकानों पर एसडीएम और अन्य प्रशासनिक और आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों छापेमारी की। इस दौरान बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आई। डीएम ससविन बंसल ने प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के लिए ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर 50000, चूना भट्टा स्थित दुकान पर 75000, सर्वे चौक पर 75000 तथा जाखन स्थित शराब की दुकान पर 50000, चालान की कार्यवाही की गई ।ओवर रेटिंग के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी। अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने जाखन मदिरा की दुकान में की छापेमारी जिसमें ओवर रेटिंग पाई गई। उप जिलाधिकारी हरी गिरी पंहुचे चूना भट्टा मदिरा की दुकान पर। यहां भी एक ग्राहक से बीयर की बोतल में 10 रुपए अतिरिक्त ऐंठ लिए।बाद में शराब के ठेकेदार ने कहा, हमसे गलती हो गयी आगे से ऐसा नही होगा। निरीक्षण के दौरान रेट लिस्ट ,ठेका खुलने व बंद होने का समय नही लिखा है। कर्मचारियों के पास कोई पहचान पत्र/कार्ड नही मिला। बिलिंग मशीन नही थी। बिल जनरेट नही किये जा रहे है। रजिस्टर विधिवत अपडेट नही है । रजिस्टर में कटिंग व फ्लूड लगाया है। सफाई संतोषजनक नही है। उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्वे चौक स्थित मदिरा की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान में अनियमितताएं पाई गई। स्टॉक रजिस्टर पर ओवर राइटिंग। बाहर सभी ब्रांड की रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी। टोल फ्री नंबर बहुत बारीक था जो दिखाई नहीं दे रहा था, ओवर रेटिंग पाईं गई। बहरहाल, डीएम बंसल ने फील्ड में उतर कर शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग समेत कई गड़बड़ी पकड़ कर आबकारी महकमे में हड़कंप मचा दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button