Uttarakhandउत्तराखंडकाम की तारीफजिम्मेदारीदो टूक

राजधानी के सिंघम अफसर, ग्राउंड जीरो पर मोटर साइकिल से जांच 12 किमी तक शहरी की व्यवस्था

देहरादून। राजधानी देहरादून को पहली बार कुर्सी में बैठकर अफसरशाही नहीं बल्कि सड़क पर उतरकर जनता के दुःख दर्द समझने वाले डीएम और एसएसपी जैसे अफसर मिले हैं। यही कारण है कि एसएसपी अजय सिंह जहां लम्बे समय से अपराध से लेकर जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर हर वक्त ग्राउंड जीरो पर दिखते हैं। वहीं, हाल ही में राजधानी के डीएम बनाए गए आइएएस सविन बंसल भी 10 दिनों से जनता के दुःख दर्द समझने के साथ ही जिम्मेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटे हैं। इसके अलावा आम जनता की स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा जैसी सुविधाओं को लेकर  भी डीएम औचक निरीक्षण करने में जुटे हैं। बड़ी बात यह है कि पहली बार कोई डीएम और एसएसपी मोटर साईकिल पर सवार होकर शहर में करीब 12 किमी क्षेत्र में घूमे और ट्रैफिक समेत अन्य समस्याओं को करीबी से देखा और समझा है। इस दौरान लाइलाज हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दोनों अफसरों ने सुधार की स संभावनाएं तलाशी।

राजधानी के नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने मोटर साइकिल थामी और पीछे एसएसपी अजय सिंह को बिठाकर शहर की जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान दोनों अफसरों ने विभिन्न मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के बीच पल्टन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे दोनों आलाधिकारी ने पल्टन बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से CNI चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इस सहायता केंद्र में बाजार  खुलने से लेकर बंद होने तक महिला सुरक्षा को पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी। साथ ही बाजार में नियमित भ्रमण के लिए महिला गौरा चीता को भी महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इससे पहले जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान डीएम देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला आदि स्थानों का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर यातायात के दबाव वाले स्थानों का जायजा लिया साथ ही यातायात के दबाव के कारणों तथा दबाव को कम करने के संभावित उपायों पर चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सभी मुख्य मार्गो पर पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर वाहनों को उक्त स्थान पर पार्क करवाने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण न होने देने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उधर, देहरादून की जिम्मेदारी संभालने के 10 से डीएम लगातार जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटे हैं। डीएम ने अस्पताल में लाइन में पर्ची बनाने से लेकर तहसील में जनता से जुड़ी समस्याओं को करीबी से देखा है। जबकि नगर निगम में कूड़ा उठाने व्यवस्था से लेकर वर्षों से चली आ रही व्यवस्था को बदलकर बड़ा सन्देश दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button