Uttarakhandउत्तराखंडट्रांसफर
राजधानी में एसएसपी ने किए कई थानेदारों और चौकी इंचार्ज के ट्रांसफर, देखिए सूची
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने देर रात 14 इंस्पेक्टर और दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए हैं। ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर और दरोगा लम्बे समय से थानेदार और चौकी इंचार्ज संभाल रहे थे। जबकि कुछ को एसएसपी दफ्तर तो कुछ को नए जगह पोस्टिंग दी है। कुछ को शिकायत मिलने पर हटाया गया है। हटाये गए थानेदारों में रायपुर से एसआई कुंदन राम हैं, जो लम्बे समय से डटे थे। इसके अलावा ऋषिकेश के इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट, कालसी के थानाध्यक्ष वैभव गुपा समेत अन्य हटाये गए हैं। इसके अलावा धारा चौकी इंचार्ज पर भी लगातार चोरी की घटना की गाज गिरी है। देखिए किसको क्या जिम्मेदारी मिली है।