Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनक
उत्तराखंड में बिजली 25 से 75 पैसा प्रति यूनिट महंगी, फिक्स्ड चार्ज समेत इन दरों में भी भारी इजाफा
देहरादून। उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली दरों का जोरदार करंट लगा है। यूपीसीएल के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने मुहर लगाते हुए प्रति यूनिट 25 पैसे से 75 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। बिजली बिल में भारी इजाफे से कई घरों का बजट गड़बड़ा गया है। इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज समेत अन्य दरों में भी बड़ा इजाफा होने से लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ेगी। देखिए किस वर्ग के बिजली उपभोक्ता को कितना बिल देना पड़ेगा। आयोग की मुहर के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को 3.40 रुपए से 7.35 रुपए प्रति यूनिट तक बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा 100 यूनिट तक खर्च करने पर 3.40 रुपए प्रति यूनिट और 400 यूनिट से ज्यादा खर्चने पर 7.35 रुपए प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज भी 70 रुपये से बढ़कर 85 रुपए प्रति माह हो गए हैं।