आईएफएस पटनायक के खिलाफ महिला से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, डीएम की रिपोर्ट आनी बाकी
देहरादून। राज्य के आईएफएस सुशांत पटनायक के खिलाफ पुलिस ने महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने 24 जनवरी को अधीनस्थ महिला कर्मचारी से दफ्तर छेडख़ानी की है। इस मामले में सरकार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आईएफएस को तत्काल पद से हटाते हुए डीएम देहरादून को जांच सौंपी है। हालांकि अभी डीएम की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेकिन राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी (आईएफएस) सुशांत पटनायक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव पद पर तैनात है। गत 24 जनवरी को उनके अधीनस्थ महिला कर्मचारी पटनायक के पिता की मौत पर दफ्तर में सांत्वना देनी गई थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी आईएफएस अधिकारी ने महिला से अश्लीलता करनी शुरू कर दी। महिला बमुश्किल से आरोपी के चंगुल से बाहर निकल आई। शोरगुल होने पर दफ्तर में अन्य अधिकारी और कर्मचारी एकत्रित हो गए। इस दौरान आरोपी ने महिला के मोबाइल पर माफी का संदेश भी जारी किया। साथ ही किसी अफसर से समझौता का भी दबाव बनाया। लेकिन पीड़िता मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ी रही। इस मामले में पीड़िता की तरफ से मौके पर इसी दिन परिजनों और पुलिस को बुलाकर जमकर हंगामा भी किया गया। मामला सरकार के संज्ञान में आया तो तत्काल सरकार ने आरोपी आईएफएस सुशांत पटनायक को पद से हटाते हुए जांच के आदेश दिए। इधर, एसएसपी अजय सिंह के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सुशांत पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, डीएम देहरादून के द्वारा विशाखा कमेटी की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके बाद सुशांत की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बहरहाल मामले में पुलिस और विशाखा कमेटी की जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी संभव है।