
देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर उप चुनाव में मतदान से पहले आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां आबकारी की टीम ने एक घर में रखी करीब 202 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। सूत्रों का कहना है कि यह शराब एक कांग्रेस नेता के घर से बरामद की गई। बताया गया यह शराब चुनाव में बांटने की तैयारी थी।
बागेश्वर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन में जुटी टीमों ने आज अवैध रूप से रखी गई शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार यह शराब का जखीरा कांग्रेस नेता भूपेश खेतवाल जो की पूर्व में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे है, स्टोर से बरामद किया गया है। बताया जा रहा कि इनका वेलकम बार भी संचालित होता है। उनके स्टोर से करीब 202 पेटी अंग्रेजी शराब रखे जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी। माना जा रहा है की यह शराब उपचुनाव में इस शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित के लिए होना था। आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि स्टोर से 202 पेटी शराब बरामद की गई। इस दौरान टीम में आबकारी इंस्पेक्टर जगत सिंह रावत, बृजेश जोशी, उप निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल, आदि मौजूद रहे।