उत्तराखंडदुर्घटनासड़क हादसा

पौड़ी बस दुर्घटना में 10 लोगों के शव बरामद, 20 की मौत की सूचना, 45लोग थे बस में सवार, रेस्क्यू कार्य जारी

देहरादून। पौड़ी के बीरोंखाल में बारात की बस खाई में गिरी हैं। बस में करीब 45 लोगों के होने का सूचना है। हादसे में 10 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि 20 से ज्यादा लोगों के मरने की सूचना स्थानीय लोग बता रहे हैं। हालांकि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन वास्तविक आंकड़े रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही स्पष्ट करनी की बात कह रहा है। हादसे का अभी रेस्क्यू जारी है। बस बारातियों को लेकर जा रही थी। सिमडी गाँव के पास यह हादसा हुआ है। इधर, हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीमें और पुलिस रेस्क्यू कार्य मे जुटी है। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां सीएम ने आपदा बचाव कार्य की जानकारी ली। इसके अलावा अफसरों को रेस्क्यू कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। पहले उत्तरकाशी में एवलांच आने से प्रशिक्षुओं का हादसा और देर शाम पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में बस दुर्घटना। दोनों घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं कमान संभाली। जानकारी के मुताबिक लालढांग से दोपहर करीब 12 बजे बरात लेकर एक बस बीरोंखाल ब्लॉक के कांडा तल्ला के लिए चली थी। शाम 7 बजे के करीब सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े। उन्होंने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। अभी तक 10 से ज्यादा घायलों को अस्पताल भेज दिए हैं। देर रात तक रेस्क्यू जारी है। गहरी खाई और खड़ी चढ़ाई होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। उधर, एनआईएम के हादसे को मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्र सरकार ने तत्काल रेस्क्यू का जिम्मा एयर फोर्स, आर्मी और आईटीबीपी को सौंप दिया। इधर, देर शाम बीरोंखाल में बारातियों से भरी एक बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां सीएम ने रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button