Uttarakhandउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाईदावापुलिस

रुड़की जेल से फरार ₹50,000 ईनामी अपराधी STF की गिरफ्त में, 17 साल बाद कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को 17 साल पुराने फरार ईनामी अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखंड के निर्देशन में एसटीएफ उत्तराखंड और एसटीएफ नोएडा की संयुक्त टीम ने ₹50,000 के ईनामी अपराधी हरिसिंह उर्फ हरीश को गिरफ्तार किया है, जो वर्ष 2008 में रुड़की जेल की दीवार कूदकर फरार हुआ था।

एसटीएफ की टीम पिछले कई वर्षों से फरार आरोपी की तलाश में थी। मैनुअल पुलिसिंग और सतत निगरानी के बाद आखिरकार नोएडा एसटीएफ की सूचना पर आरोपी को थाना रुड़की क्षेत्र से दबोचा गया। हरि सिंह उर्फ हरीश वर्ष 2007 में रुड़की में मोबाइल दुकान से चोरी करने के 4 मुकदमों में जेल भेजा गया था। जेल में कुछ समय बिताने के बाद वर्ष 2008 में वह दीवार फांदकर भाग गया और तब से पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में नाम व पहचान बदलकर रह रहा था। एसटीएफ उत्तराखंड, एसटीएफ नोएडा और गंगनहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी पुलिस के लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन “इनामी अपराधी अभियान” की बड़ी सफलता मानी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड ने कहा कि एसटीएफ द्वारा फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मैनुअल पुलिसिंग और इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन के जरिये अपराधियों को जल्द पकड़ना हमारी प्राथमिकता है।”

पंजीकृत मुकदमे

  1. मु0अ0सं0 389/07 धारा 398, 401 IPC थाना रुड़की
  2. मु0अ0सं0 374/07 धारा 457, 380, 411 IPC थाना रुड़की
  3. मु0अ0सं0 324/07 धारा 457, 380, 411 IPC थाना रुड़की
  4. मु0अ0सं0 390/07 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना रुड़की
  5. मु0अ0सं0 03/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रुड़की
  6. मु0अ0सं0 52/08 धारा 223, 224 IPC थाना गंगनहर

अभियुक्त का विवरण
हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर, निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश)
उर्फ भारत भूषण पुत्र मामचंद, निवासी डेराबस्सी, SAS नगर मोहाली (पंजाब)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button