अपराधउत्तराखंडविजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में एक लाख की रिश्वतखोरी में डीपीआरओ गिरफ्तार, विजिलेंस ने यहां किया रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस ने एक लाख की रिश्वतखोरी में डीपीआरओ रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से विजिलेंस पूछताछ कर रही है। आरोपी के दफ्तर और घर से जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद त्रिपाठी हॉल निवासी क्वार्टर 05 आफिसर्स कालोनी, विकास भवन के पीछे रूद्रपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को स्मार्ट बाजार रूद्रपुर की पार्किंग में शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रूपये (एक लाख रूपये ) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भुगतान के एवज में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा 1,00,000/- रूपया (एक लाख रूपया) की रिश्वत की मांग की जा रही है । शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया।शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया । ट्रैप टीम द्वारा रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी, रूद्रपुर को शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रूपये (एक लाख रूपये ) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button