उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सड़क पर उतरे होटल व्यवसायी, सरकार का पुतला फूंका

देहरादून। उत्तरकाशी में आज चार धाम होटल एसोसिएशन के आह्वान पर चारो धामो में उत्तराखंड सरकार का विरोध कर पुतला दहन किया गया। होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने हनुमान चौक पर चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का निर्धारण व ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में सरकार का पुतला दहन कर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार धाम यात्रा को फ्लॉप करने व गढ़वाल की उपेक्षा का आरोप लगाकर चार धाम की आजीविका को चोट पहुचाने का आरोप लगाया।। इस नीति से दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ेगा। चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने सनातम धर्म पर कुठाराघात का आरोप लगाया। देश मे कही भी यात्रियों को सीमित संख्या में निर्धारण नही है। गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने देवेष्ठानं बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर लड़ाई लड़ी गयी और आगे भी इस सिमित संख्या का विरोध किया जाएगा।। बस यूनियन के जगपाल रावत ने भी ट्रांसपोर्ट पर अनेक तरह के नीतियों से परेशानी की बात उठाई। इस अवसर पर दीपेंद्र पंवार ने उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को रोजगार देने वाली यात्रा बताया। इस अवसर पर व्यपार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, आमोद पंवार, सुभाष कुमाएँ, बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, अंकित उप्पल, दिनेश उप्पल, जगेंद्र भंडारी, अशोक सेमवाल, शूरवीर चौहान, गोविंद चौहान, अरविंद कुड़ियाल, रमेश पैन्यूली, विष्णपाल रावत, सुरेश राणा, प्रकाश भद्री, सहित अन्य शामिल रहे।।