नकल माफिया को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा: मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उत्तराखंड का आने वाला समय स्थिरता और विकास का होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग परीक्षा प्रणाली को बदनाम करने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन नकल माफिया और कोचिंग माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 4 जुलाई 2021 को जब उन्होंने ‘मुख्य सेवक’ के रूप में जिम्मेदारी संभाली, उस समय विभिन्न विभागों में 22 हजार से अधिक पद रिक्त थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और इन भर्तियों में एक भी परीक्षा में नकल का मामला सामने नहीं आया।उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाए रखने के लिए सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया। इसी कारण कुछ लोगों को परेशानी होने लगी और वे सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। “रविवार को भी पेपर लीक जैसा भ्रम फैलाने की कोशिश हुई, जबकि यह असत्य है। यह साजिश जल्द ही बेनकाब होगी।”
जनता ने विकास और स्थिरता को चुना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्तराखंड स्थिरता और विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर केंद्रित है।
आपदा में हमेशा बने फर्स्ट रिस्पांडर
आपदा प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार पूरा हिमालयी क्षेत्र आपदा की जद में आया है। “मेरी प्राथमिकता रहती है कि मैं आपदा प्रभावितों के बीच पहुँचकर उनका दुख-दर्द बांट सकूं और राहत-बचाव कार्य तेजी से संचालित हो।” उन्होंने कहा कि सरकार वैज्ञानिक संस्थानों के साथ मिलकर आपदा के कारणों की गहन जांच कर रही है और समय रहते अलर्ट देने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।