उत्तराखंड में 17 दिनों से नदी में फंसी गायों का आईटीबीपी जवानों ने किया रेस्क्यू

देहरादून। चमोली में आईटीबीपी के जवानों ने एक दिल को छू लेने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन किया। धोली गंगा नदी में फंसी हुई तीन बेजुबान गायों को बचाने के लिए जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन में बिहार के मजदूर बाबू राम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने उफनती धोली गंगा नदी को पार करके जवानों को गायों तक पहुंचने में मदद की। ITBP के जवानों ने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए गायों को सुरक्षित बाहर निकाला।इ स रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों में इंस्पेक्टर जीडी मोहन सिंह, एएसआई सुनील कुमार, सरपंच धर्मेंद्र राणा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला, प्रेम रावत, विजय पाल बुटोला, उमेश, मुकेश रोशन और प्रेम राणा शामिल थे। यह ऑपरेशन इसलिए भी खास है क्योंकि इन गायों को धोली गंगा में 17 दिनों से फंसी हुई थी और इन्हें बचाने के लिए ITBP के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाली।