Uttarakhandउत्तराखंडदावासुविधास्वास्थ्य

उत्तरकाशी में 17 सितंबर से चलेगा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान

208 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ देंगे सेवाएँ

देहरादून। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की तैयारियाँ उत्तरकाशी ज़िले में ज़ोरों पर हैं। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। शनिवार को निदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड डॉ. अजय आर्य और अपर निदेशक डॉ. रविन्द्र सिंह बिष्ट उत्तरकाशी पहुँचे। सरकार ने डॉ. अजय आर्य को ज़िले का नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत के साथ समीक्षा बैठक कर अभियान की रूपरेखा तय की।

निदेशक डॉ. अजय आर्य ने बताया कि अभियान के अंतर्गत उत्तरकाशी ज़िले में कुल 208 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें 07 ब्लॉक स्तरीय बृहद शिविर, 17 सीएचसी एवं जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर, 19 पीएचसी स्तर शिविर और 172 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर शिविर शामिल हैं। इन शिविरों में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श और उपचार उपलब्ध कराएंगे। अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और परिवार को सशक्त बनाना है। सभी शिविरों में मरीजों की निःशुल्क जांच होगी और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। शिविरों में विशेष रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और मानसिक रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ रहेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ विकलांगता शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि संपूर्ण परिवार और समाज को भी सीधा लाभ मिलेगा। निदेशक डॉ. अजय आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक और ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र की हर महिला और परिवार तक यह सुविधा पहुँचे। यह अभियान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा और समाज में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का संदेश स्थापित करेगा। बैठक में दून अस्पताल के आर एस बिष्ट, पीआरओ महेंद्र सिंह भंडारी, समन्वयक संदीप राणा आदि मौजूद रहे।

शिविर में मिलेगी ये प्रमुख सुविधाएं

इन शिविरों में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श और इलाज प्रदान करेंगे। निदेशक डॉ. अजय आर्य ने बताया कि सभी मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि इस अभियान में विकलांगता शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित होंगे। साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और मानसिक रोग विशेषज्ञ शिविरों में अपनी सेवाएँ देंगे।

उत्तरकाशी ज़िले में लगेंगे कुल 208 स्वास्थ्य शिविर 

  • 07 ब्लॉक स्तरीय बृहद शिविर
  • 17 स्वास्थ्य सेवा शिविर (सीएचसी एवं जिला स्तर पर)
  • 19 पीएचसी स्तर शिविर
  • 172 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button